सोने की लूट मामले में एक और आरोपित कर्नाटक से गिरफ्तार

कोलकाता, 02 दिसंबर (Crimes Of India) ।

कोलकाता के सिंथी इलाके में हुई सोने की बड़ी लूट के मामले में Police ने एक और आरोपित को Arrested किया है। कर्नाटक से पकड़े गए इस आरोपित का नाम मसुमबाबू मलिक है, जो पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले का रहने वाला है। Police के अनुसार, घटना के तुरंत बाद वह कर्नाटक भाग गया था।

मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए कोलकाता Police ने बताया है कि जिस सोनाचंद व्यापारी से लगभग तीन करोड़ के सोने की लूट हुई थी, वह भी हुगली ज़िले का निवासी है। इस घटना के बाद से Police लगातार जांच में जुटी थी और आरोपित के कर्नाटक में छिपे होने की सूचना मिलने पर एक टीम वहां भेजी गई।

इससे पहले भी Police ने इस लूटकांड में एक अन्य आरोपित, सईदुल मंडल, को Arrested किया था। उसने पूछताछ में सोने की लूट में अपनी भूमिका स्वीकार की थी। Police दोनों आरोपितों के बीच संबंध और पूरी साजिश का पता लगाने में लगी है।

जांच अधिकारी के अनुसार, यह मामला संगठित लूट का हिस्सा लग रहा है। Police अब यह पता लगा रही है कि लूटा गया सोना कहां और किसके पास पहुंचा।

(Crimes Of India) / ओम पराशर

Related posts:

CRIMEsofindia.com/sirsa-four-detained-including-clerk-on-charges-of-fraudulently-issuing-ndc/"class="relpost-block-single" >

सिरसा: फर्जी तरीके से एनडीसी जारी करने के आरोप में क्लर्क सहित चार हिरासत में

50 हजार का इनामी बदमाश Police मुठभेड़ में घायल

छह राज्यों में दस करोड़ रुपए की Cyber Fraud करने वाले नौ ठग Arrested

Leave a Comment

Read Next