पथराव और फायरिंग में एक और आरोपित गिरफ्तार

कटघर में पथराव और Firing में Arrested  आरोपित तुषार वाल्मीकि।

मुरादाबाद, 4 नवम्बर (Crimes Of India) । जिले के थाना कटघर क्षेत्र में हुए पथराव और Firing के मामले में Police ने एक और आरोपित तुषार वाल्मीकि को मंगलवार को Arrested कर लिया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

Police अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना कटघर क्षेत्र के डबल फाटक पर बीते सप्ताह 29 अक्टूबर को क्षेत्र निवासी राहुल सागर और वासु सागर पक्ष में पथराव और Firing हुई थी। इस दौरान गोली लगने से परचून दुकानदार राजेंद्र उर्फ राजू घायल हो गया था। इस मामले में तीन केस दर्ज किए गए थे। 31 अक्टूबर को Police ने आंबेडकर नगर डबल फाटक निवासी तीन आरोपित लक्की, कार्तिक व विवेक को Arrested कर जेल भेज दिया था। आज चाैथे आराेपित तुषार काे Arrested करते हुए जेल भेजा गया है।

————-

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next