
प्रयागराज, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में स्थित जार्जटाउन थाने की Police टीम ने शनिवार को Murder मामले में फरार एक और आरोपित को सीएमपी डिग्री कालेज के समीप से Arrested किया। Police टीम ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि साजन मेहतर की Murder मामले में Arrested एक और आरोपित जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर पूरा दलेल बाघम्बरी रोड शीतल माता मंदिर के समीप निवासी गुन्नू पासी उर्फ शान्तनु भारतीया पुत्र स्वर्गीय रामजी भारतीया है। इसके खिलाफ जार्जटाउन थाने में धारा 191(2) ,191 (3), 190, 115(2) ,103(1) ,109(1), 61(2) बी.एन.एस. के तहत Trial दर्ज किया गया था। जार्जटाउन थाने की Police टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को Arrested किया। पकड़े गए आरोपित गुन्नू पासी उर्फ शान्तनु भारतीया के खिलाफ Murder सहित 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

