युवक की हत्या मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

पकड़ा गया अभियुक्त

बांदा, 5 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बांदा जिले के थाना तिंदवारी Police ने युवक की Murder के मामले में एक और आरोपित को Arrested किया है। Arrested आरोपित मुख्य अभियुक्त का छोटा भाई है।

तिंदवारी थाना प्रभारी दीपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम खौड़ा में 2 नवंबर काे दो पक्षों के बीच भैंस के नांद में चारा खा लेने को लेकर विवाद हो गया था। इसमें हुई मारपीट में एक घायल युवक की Hospital ले जाते समय मौत हो गई थी। इसी मामले में आज मुख्य आरोपित के छोटे भाई सुनीत कुमार पुत्र बड़कू को भी Arrested कर लिया गया है।

———-

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Related posts:

Leave a Comment

Read Next