
महोबा, 7 अक्टूबर (Crimes Of India News) । बुंदेलखंड के महोबा जिले में हुए करोड़ों रुपये के फसल बीमा घोटाला में एक और आरोपी को Arrested करने में Police को सफलता मिली है। इसी मामले में अभी तक कुल 6 एफआईआर दर्ज हो चुकीं हैं। पहले Police दस आरोपियों को जेल भेज चुकी है। तो वहीं इफको टोकियो बीमा कंपनी का जिला प्रबंधक अभी तक Police की पकड़ से दूर है।
जनपद में जालसाजों के द्वारा, जंगल , पहाड़, मंदिरों और ग्राम सभा की भूमि समेत भोले भाले किसानों की जमीन पर फर्जी तरीके से फसल बीमा कराकर लाखों रूपये का क्लेम हड़प लिया। इस फर्जी फसल बीमा मामले में अब तक छह एफआईआर दर्ज हुईं। जिसमें बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक निखिल चतुर्वेदी समेत 26 लोगों को नामजद किया गया है। मामले में अब तक 11 आरोपी Arrested हो चुके हैं।किसान यूनियन के द्वारा मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किए जा रहे हैं।
मंगलवार को चरखारी कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी फसल बीमा के मामले में फरार चल रहे जनपद चित्रकूट के कसहाई गांव निवासी संदीप उर्फ श्रीकांत वर्मा को Arrested कर नकिया गया है।
—————
(Crimes Of India) / उपेन्द्र द्विवेदी

