
मुरादाबाद, 17 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के मुरादाबाद महानगर के थाना कटघर Police ने नाबालिग से Rape करने के एक और आरोपित को सोमवार को Arrested कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया। इस मामले में एक आरोपित पहले Arrested किया गया था।
Police अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह के अनुसार 22 मई को थाना कटघर क्षेत्र के लंका बाग गोविंद नगर निवासी आरोपित अरुण और उसके साथी ने थाना कटघर क्षेत्र निवासी एक किशोरी को पीछा कर रोक लिया। इसके बाद किशोरी को बहला फुसलाकर एक कमरे में लेकर गया। छेड़खानी के बाद आरोपित ने किशोरी के साथ Rape किया। किशोरी ने विरोध किया तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में Police ने छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इस मामले में किशोरी के बयान के आधार पर Rape की धाराएं बढ़ाई गई। इसके बाद Police ने एक आरोपित को Arrested कर लिया।
इंस्पेक्टर कटघर विनोद कुमार ने बताया कि विवेचना के दौरान सोमवार को थाने में उप निरीक्षक योगेंद्रपाल सिंह ने अन्य आरोपित अरुण निवासी लंका बाग गोविंद नगर को Arrested कर लिया।
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

