डेढ़ करोड़ की चोरी में शामिल एक बदमाश मुठभेड़ में घायल, दूसरे ने किया समर्पण

जानकारी देती एसपी सिटी
घायल बदमाश को ले जाती Police

झांसी, 4 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के झांसी जनपद में नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब तीन माह पूर्व डेढ़ करोड़ की चोरी के मामले में फरार बदमाशाें से Police की शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हाे गई। कार्यवाही के दाैरान एक बदमाश पैर में गाेली लगने से घायल हाे गया, जबकि दूसरे ने समर्पण कर दिया। वहीं Arrested आराेपिताें काे एक साथी माैके से अंधेरे में भाग निकला। Police ने घायल काे Hospital में भर्ती कराते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि बीती 9-10 जुलाई की रात को कोंछाभांवर में मेडिकल बाईपास तिराहा पर रहने वाले जमींदार महेंद्र सिंह यादव के बंगले में कराेड़ाें की चोरी हुई थी। पीड़ित की तहरीर पर नवाबाद थाने में केस दर्ज कर Police की टीमें बदमाशों की धरपकड़ में लगी थी। बीती देर रात को एक सूचना के आधार पर नवाबाद थाना प्रभारी संतोष अवस्थी और स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र तक्खर ने अपनी टीम के साथ कराेड़ाें की चाेरी की घटना में शामिल बाइक सवार तीन बदमाशाें काे करगुंआजी पहाड़ी के पीछे घेर लिया। Police टीम काे देखते ही बदमाशों ने Firing शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के करारी स्थित काशीराम कॉलोनी में रहने वाला चपारी पुत्र श्याम पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। जबकि अम्बाबाय निवासी कुटू पुत्र हरिनाथ ने Police की घेराबंदी के चलते समर्पण कर दिया।

एसपी सिटी ने बताया कि Arrested दोनों आराेपित मूलरूप से बबीना के रहने वाले हैं। इनका एक साथी दीपक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला है। जिसकी तलाश की जा रही है। Arrested आराेपित कुटू पर पहले भी चोरी का एक केस दर्ज है।

गुब्बारे बेचने के बाहने की थी रेकी

एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में Arrested आराेपिताें ने बताया कि जमीदार महेंद्र सिंह यादव के घर की रेकी गुब्बारे बेचने के बहाने की गई।इसके बाद मध्य प्रदेश के बदमाशों संग याेजनाबद्ध तरीके से चोरी के लिए 8 बदमाशों काे साथ लेकर अंजाम दिया गया था। घटना के वक्त पीड़ित महेंद्र यादव, पत्नी जयंती और बड़ी बेटी डॉ. नेहा सो रहे थे। जबकि महेंद्र की मां रामप्यारी अपने मायके दतिया गई थी। उसी कमरे में रखी अलमारी में परिवार के जेवरात और नकदी रखी थी। उसी कमरे की खिड़की उखाड़कर चाेर अंदर दालिख हुए और अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहनाें और दो लाख रुपये की नकदी चुराकर फरार हाे गए थे। इस घटना की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। फुटेज के आधार पर चाेराें की पहचान

कर Police की टीम उनकी तलाश में जुटी थी। Arrested बदमाशों के कब्जे से चोरी के 5 लाख के गहने, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है। अभी इस चोरी में शामिल 6 बदमाश फरार हैं।

—————

(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

Leave a Comment

Read Next