
बांदा, 25 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद बांदा में मानव तस्करी व बाल संरक्षण के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान में बांदा Police को बड़ी सफलता मिली है। थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने हरियाणा के उस मुख्य आरोपित को Arrested कर लिया है, जिसने एक महिला को 1 लाख 38 हजार रुपए में खरीदकर जबरन विवाह किया था।
चित्रकूट जनपद की एक पीड़िता ने 22 नवम्बर को थाना AHTU बांदा में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाया था कि उसकी ही माता मुन्नी और भाई जयनारायण ने उसे 20 नवम्बर को बांदा लाकर एक अनजान व्यक्ति कृष्ण कुमार पुत्र शिवराम, निवासी वासवार, थाना हसनपुर, तहसील होडल, जिला पलवल (हरियाणा) को 1,38,000 रुपए में बेच दिया और जबरन शादी करा दी। जबकि पीड़िता पहले से ही शादीशुदा है।
पीड़िता के बयान, तकनीकी साक्ष्यों और भौतिक प्रमाणों के आधार पर AHTU ने तुरंत Trial दर्ज कर जांच शुरू कर दी। Police टीम लगातार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी।
मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर AHTU की टीम ने रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास से मुख्य आरोपित कृष्ण कुमार को Arrested कर लिया। शेष अन्य आरोपितों की Arrested ी और इस मानव तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच जारी है।
इस संबंध में सहायक Police अधीक्षक मेंविस टॉक ने बताया कि चित्रकूट की एक युवती ने शिकायत की थी कि उसके सगे भाई व मां द्वारा मिलकर उसे हरियाणा के एक युवक के हाथों बेच दिया गया। शादीशुदा होने के बावजूद मेरी जबरन शादी करा दी गई। यह मामला संज्ञान में आते ही Trial दर्ज कर मुख्य आरोपित को Arrested कर लिया गया है।
—————
(Crimes Of India) / अनिल सिंह

