
बरेली, 1 अक्टूबर (Crimes Of India News) । शहर में हाल ही में हुए बवाल में Police पर हमला कर छीनी गई सरकारी एंटी रायट गन आखिरकार Police ने बरामद कर ली है। थाना सीबीगंज Police ने बुधवार सुबह बण्डिया नहर हाइवे पुलिया के पास मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को Arrested कर लिया। पकड़े गए दोनों बदमाशाें पर Murder , लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
01 अक्तूबर की सुबह करीब 7:30 बजे सीबीगंज Police को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक बाइक से मीरगंज की ओर जाने वाले हैं। Police ने चेकिंग शुरू की तो आरोपियों ने रोकने पर Firing कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और Police ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों की पहचान इदरीश उर्फ बोरा उर्फ गोरा (50) निवासी शाहजहांपुर और इकबाल (48) निवासी गढ़ी उमौरा, शाहजहांपुर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ क्रमशः 20 और 17 मुकदमे दर्ज हैं।
Police ने मौके से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, Motorcycle और सबसे अहम, 26 सितंबर को कोतवाली क्षेत्र में हुए दंगे के दौरान छीनी गई सरकारी एंटी रायट गन बरामद की। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे दंगे में शामिल थे और लूटी गई राइफल को बेचने के इरादे से मीरगंज जा रहे थे।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दोनों अभियुक्त बेहद शातिर किस्म के Criminal हैं। दंगे के दौरान Police की एंटी रायट गन लूटने की घटना बेहद गंभीर थी, लेकिन हमारी टीम ने चौकसी से काम करते हुए हथियार बरामद कर लिया और अपराधियों को Arrested कर लिया। आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

