चोरी के पैसों से खरीदा गया एप्पल मोबाइल व माेटरसाइकिल के साथ चोरी का आरोपित गिरफ्तार

चोरी का आरोपी Arrested

कांकेर, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । जिले के चारामा थाना क्षेत्र में 60,750 रुपये की चोरी के आरोपित को Arrested किया गया है । आरोपित ने ट्रक चालक के हेल्पर के रूप में काम करते हुए किराए की रकम उसकी जेब से चुराई थी । Police के अनुसार कोंडागांव निवासी गुरु शरण सिंह सग्गू के ट्रक (क्रमांक सीजी 04 क्यूजे 1695) के चालक सुक्खू दास कुलदीप ने आज रविवार को चारामा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी । उन्होंने बताया कि 18 सितंबर 2025 को आंध्रप्रदेश से चारामा सामान लाने के बाद, उनके सहयोगी हेल्पर हरिवंश कुमार सेवता ने ट्रक का 57 हजार 750 रुपये किराया और चालक की जेब से 3,000 रुपये, कुल 60,750 रुपए चुरा लिए। शिकायत के आधार पर चारामा Police ने आरोपित हरिवंश के खिलाफ अपराध क्रमांक 125/25, धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को Arrested किया है। आरोपित के कब्जे से चोरी की गई राशि में से 5,000 रुपये कैश, चोरी के पैसों से खरीदा गया एक एप्पल मोबाइल और एक माेटरसाइकिल जब्त की गई है। आरोपित को Arrested कर कार्रवाई उपरांत आज रविवार काे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।

—————

(Crimes Of India) / राकेश पांडे

Leave a Comment

Read Next