
काेंड़ागांव, 3 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले की फरसगांव Police ने नाबालिक पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर Rape करने वाले आरोपित को रिपोर्ट के चंद घंटे में ही Police ने Arrested कर लिया है। पीड़ित ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पीड़िता का 2 अक्टूबर को पेट दर्द होने से ईलाज हेतु Hospital लाये। जहां डॉक्टर द्वारा जांच करने पर नाबालिक पीड़िता 8 माह का गर्भवती होना बताया। पीड़िता से पूछताछ पर बतायी कि 2 दिसम्बर 2024 को सोनाबेड़ा का देवनाथ नेताम कुछ काम है, कहकर पीड़िता को मक्का बाड़ी के आम झाड़ के नीचे बुलाया और नाबालिक जानते हुए पीड़िता के साथ छेड़छाड करने लगा मना करने पर धमकी देकर जबरदस्ती Rape किया और किसी को बतायेगी तो जाने से मार दूंगा कहकर धमकी देकर पीड़िता के साथ कई बार Rape किया।
पीडिता डर के कारण किसी को नहीं बतायी। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध कमांक 125/2025 धारा 64 (2) (i) (M), 65 (1), 351 (3), बीएनएस, पॉक्सो एक्ट की धारा 6 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए Police अधीक्षक कोण्डागांव येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त Police अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल, के मार्गदर्शन में तथा Police अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संजय सिंन्दे के नेतृत्व में विवेचना के दौरान आरोपित देवनाथ नेताम (उम्र 26 वर्ष) निवासी सोनाबेड़ा प्लाटपारा थाना फरसगांव को पता तलाश कर Arrested ी के बाद थाना लाकर पूछताछ करने पर पीड़िता के साथ Rape कारित करना स्वीकार किया। अन्य साक्ष्य सबूत के आधार पर कार्रवाई उपरांत आज शुक्रवार काे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे जेल दाखिल कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, सउनि. पिताम्बर आरक्षक फरसुराम मरकाम, शंकर मरकाम, रतिराम मण्डावी का याेगदान रहा ।
—————
(Crimes Of India) / राकेश पांडे

