एरिया डोमिनेशन अभियान: पुलिस ने 239 संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर लिया 156 संदिग्धों को हिरासत में

एरिया डोमिनेशन अभियान: Police  ने 239 संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर लिया 156 संदिग्धों को हिरासत में

जयपुर, 7 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जयपुर कमिश्नरेट की जिला पश्चिम Police ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी। इस ‘एरिया डोमिनेशन’ अभियान में 58 टीमें बनाई गईं। जिनमें 250 से ज्यादा Police कर्मी शामिल थे। कई बदमाशों को उनके घर और अन्य ठिकानों से डिटेन कर Police टीम थाने लेकर आई।

Police उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि Police मुख्यालय के आदेश के बाद यह सर्च अभियान चलाया गया। पश्चिम जिले की सभी Police टीम इस अभियान का हिस्सा बनी। जहां बदमाशों के ठिकानों और रहने की जगहों पर यह छापेमारी की गई। जिसमें Police ने 239 संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की और 156 संदिग्धों को हिरासत में लिया। इसके अलावा 20 वारंटियों को Arrested किया गया और आबकारी अधिनियम के तहत 8 मामले दर्ज कर 19 लोगों को पकड़ा गया।

डीसीपी पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि यह अभियान Police मुख्यालय के आदेशों के तहत चलाया गया। 19 थानों की टीमें बदमाशों के घरों और ठिकानों पर पहुंचीं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ऐसे अभियानों से अपराधियों में डर बना रहता है। इससे वे अपराध करने से पहले कई बार सोचते हैं। Police आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

—————

(Crimes Of India)

Related posts:

CRIMEsofindia.com/attempt-to-rape-a-seven-year-old-girl-in-the-school-toilet/"class="relpost-block-single" >

स्कूल के टॉयलेट में सात साल की बच्ची से Rape करने का प्रयास

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने पहुंचे 4 अभियुक्त Arrested

सिरसा: चूरापोस्त व हेरोइन सहित तीन तस्कर Arrested

Leave a Comment

Read Next