हिंसा में पुलिस पर फायरिंग और एसिड फेंकने वाला आरिफ गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान : एसएसपी

श्यामगंज हिंसा के मामले में Police  की गिरफ्त में आरोपी आरिफ।

बरेली, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद श्यामगंज में भड़की हिंसा के मामले में Police को बड़ी सफलता मिली है। बारादरी Police ने शनिवार को हजियापुर निवासी आरिफ पुत्र मुन्ने को Arrested किया है। आरिफ पर Police पर Firing करने और एसिड की बोतल फेंकने का आरोप है। पूछताछ के बाद Police ने उसे अदालत में पेश किया गया।

जानकारी के मुताबिक, आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर इस्लामिया इंटर कॉलेज में जुटने की अपील की गई थी, जिसे प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद कुछ लोग जुमा की नमाज के बाद जुलूस निकालने लगे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सैलानी इलाके में अनीस सकलैनी, साजिद सकलैनी और नदीम के नेतृत्व में भीड़ ने नारेबाजी की। रोकने पर Police से बदसलूकी हुई, जिसके बाद बल प्रयोग करना पड़ा।

शाम होते-होते उपद्रवी फिर एकजुट होकर फल मंडी, श्यामगंज पहुंचे और Police पर पथराव, Firing व एसिड बोतलें फेंक दीं। हमले में दो सिपाही घायल हुए थे। Police ने भीड़ को तितर-बितर कर मौके से कारतूस, एसिड बोतलें और पत्थर बरामद किए थे। अब आरिफ की Arrested ी के बाद Police को हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि श्यामगंज हिंसा में अब तक कई आरोपियों की Arrested ी हो चुकी है। आरिफ की पहचान वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान से हुई थी। उसने पूछताछ में घटनास्थल पर मौजूद रहने और Police पर हमला करने की बात स्वीकार की है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/the-victim-had-told-the-dig-that-the-two-inspectors-and-two-inspectors-who-were-negligent-in-investigating-the-gangrape-case-have-been-suspended/"class="relpost-block-single" >

डीआईजी काे पीड़िता ने बताई थी आपबीती- गैंगरेप केस की जांच में लापरवाही करने वाले दाे इंस्पेक्टर व दा...

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 12 लाख 20 हजार रुपए की ठगी

अमेठी में Police मुठभेड़, गौतस्कर Arrested

Leave a Comment

Read Next