देवरिया : मुठभेड़ में असलहा तस्कर के पैर में लगी गोली , गिरफ्तार

घायल को ले जाती Police  टीम

देवरिया, 10 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के देवरिया जिले में रविवार देर रात चेकिंग अभियान के दौरान कोतवाली Police की मुठभेड़ एक असलहा तस्कर से हो गई। Police की गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और Police ने उसे Arrested कर लिया।

क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी सोमवार को बताया कि कोतवाली Police रविवार देर रात को सकरापार रेलवे क्रॉसिंग के पास चेकिंग ​अभियान चला रही थी। Police ने एक असलहा तस्कर की घेराबंदी की तो उसने Firing शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में Police ने गोली चलाई, जो बदमाश के दाए पैर में जा लगी। Police ने बदमाश को Arrested कर लिया, जिसकी पहचान पतलापुर गांव निवासी विवेक सिंह उर्फ पप्पू सिंह के रूप में हुई है। उसके पास से Police ने दो पिस्टल, चार तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, दो खाली मैगजीन और एक Motorcycle बरामद किया है।

सीओ ने बताया कि विवेक सिंह पर विभिन्न थानों में गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, NDPS ACT , गुण्डा नियंत्रण अधिनियम समेत 17 मुकदमे दर्ज हैं। वह देवरिया, सलेमपुर, भलुअनी और खुखुंदू थानों में वांछित रहा है। अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। —————

(Crimes Of India) / ज्योति पाठक

Leave a Comment

Read Next