बालोतरा में सेना के जवान गोरधनराम का आलीशान मकान फ्रीज

तस्करी कर बनाया आलीशान मकान।

बाड़मेर, 21 अक्टूबर (Crimes Of India News) । बालोतरा जिले में Police ने मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सिवाना डीएसपी और सिणधरी थानाधिकारी की मौजूदगी में सेना के जवान गोरधनराम उर्फ गोधुराम के आलीशान मकान को फ्रीज कर दिया गया।

Police मुख्यालय और जोधपुर रेंज आईजी के निर्देशानुसार लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी में शामिल आरोपियों की अवैध संपत्तियों को फ्रीज करने की तैयारी की जा रही थी। इसी कड़ी में गोरधनराम पुत्र छुगाराम निवासी दरगुड़ा सिणधरी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Police ने बताया कि NDPS ACT के तहत सभी दस्तावेज नई दिल्ली स्थित सक्षम अधिकारी एवं प्रशासक को भेजे गए थे। वहां से जांच के बाद आरोपी की लाखों रुपये की अवैध संपत्ति को फ्रीज करने के आदेश जारी हुए।

डीएसपी नीरज शर्मा ने बताया कि आरोपी गोरधनराम ने मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित धन से अपने गांव में एक आलीशान मकान बनाया था और काले धन को सफेद करने की कोशिश में था। दिल्ली से आदेश प्राप्त होने पर सिणधरी थाना Police ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की संपत्ति को फ्रीज कर दिया।

गोरधनराम को तीन महीने पहले दिल्ली Police ने Arrested किया था।

सात जुलाई को दिल्ली Police की स्पेशल ब्रांच ने मणिपुर के सेनापति जिले से आ रही एक क्रेटा कार से अफीम की बड़ी खेप बरामद की थी। दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में पकड़ी गई कार में गोरधनराम, उसकी गर्लफ्रेंड देवी और साथी पीराराम मौजूद थे।

कार की तलाशी में Police को अफीम के पैकेट और एक पिस्टल भी मिली थी। इसके बाद से गोरधनराम को Arrested कर जेल भेज दिया गया था। Police का कहना है कि जिले में मादक पदार्थ तस्करी में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जिनकी संपत्तियां अवैध कमाई से अर्जित हैं, उन्हें फ्रीज या जब्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

—————

(Crimes Of India) / रोहित

Leave a Comment

Read Next