सोने के जेवर चुराने के आरोप में गिरफ्तार

बरामद की गई गहने
सोने के गाना चुराने के आरोप में Arrested

गुवाहाटी , 04 दिसंबर (Crimes Of India) । गुवाहाटी की वशिष्ठ Police ने सोने के जेवर चुराने के आरोप में एक शातिर चोर को Arrested किया है ।

Police ने गुरुवार को बताया कि वशिष्ठ Police .की एक टीम ने बुधवार को दर्ज प्राथमिकी के आधार पर महज छह घंटे से भी कम समय में चोरी का एक केस सुलझा लिया।

टीम ने सिपाझार के पुराने चोर धीरज नाथ (24) को पकड़ा और उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया। Police ने Arrested आरोपित के पास से सोने की चेन, सोने की बालियों का जोडा, सोने की चूड़ियों का जोड़ा, शिकायतकर्ता की दो एटीएम कार्ड और कुछ नगद रुपए बरामद किए।

शिकायत करने वाले ने बताया था कि उसके लताकखारी, लोखरा स्थित घर से कीमती सामानों चोरी हो गयी। केस दर्ज किया गया और तेज़ी से जांच की गई।

जांच के दौरान आरोपित को चोरी की सामानों के साथ Arrested कर लिया गया। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर Arrested आरोपित से सघन पूछताछ की जा रही है।

(Crimes Of India) / असरार अंसारी

Leave a Comment

Read Next