अरविंद हत्याकांड : पुलिस को चकमा देकर एक माह बाद मुख्य हत्यारोपित ने न्यायालय में किया समर्पण

न्यायालय में Police  अभिरक्षा में मुख्य Murder रोपित

अन्य सभी साथी भेजे जा चुके हैं जेल,9 का किया हाफ एनकाउंटर

झांसी, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के झांसी स्थित सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला में एक माह पूर्व दिनदहाड़े हुई अरविंद यादव की Murder के मामले में मुख्य आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान रिंकू यादव ने मंगलवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया। इसके इतर थाना Police और जिले की नामी गिरामी स्वाट टीम उसकी सरगर्मी से तलाश करती रही लेकिन, उसने Police को चकमा देकर मंगलवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया। अब Police कोर्ट से उसकी रिमांड मांगेगी।

बीते माह आठ सितंबर को सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला गांव में बैंक से लौटते समय गांव के अरविंद यादव को उसकी पत्नी के सामने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर Murder कर दी गई थी। Murder का मुख्य आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान रिंकू यादव बताया गया था। घटना के दिन से ही झांसी के सीपरी बाजार थाने की Police और स्वाट टीम मुख्य आरोपी रिंकू यादव की तलाश में जुटी थी लेकिन, एक महीना चार दिन में Police मुख्य आरोपी रिंकू तक नहीं पहुंच सकी। यहां मंगलवार को Police की नाक के नीचे से रिंकू यादव झांसी न्यायालय पहुंचा और न्यायाधीश के सामने Murder के मामले में समर्पण कर दिया। अब Police कोर्ट से उसकी रिमांड लेने की तैयारी कर रही है।

अरविंद यादव Murder कांड की चश्मदीद गवाह उनकी पत्नी सुनीता यादव के बयानों के आधार पर Police ने पूर्व प्रधान रिंकू यादव समेत उसके परिवार के अनिल यादव, अशोक उर्फ कल्लू, कैलाश, संजय, भान सिंह यादव, भवर सिंह यादव, अजीत यादव, सुरेश, मिथुन यादव को Murder कांड में नामजद किया था। घटना के बाद से सभी फरार चल रहे थे। हालांकि, ताबड़तोड़ कार्रवाई में Police ने नौ आरोपियों को एक-एक कर हाफ एनकाउंटर में Arrested कर जेल भेज दिया है। लेकिन, मुख्य आरोपी रिंकू यादव फरार चल रहा था।

इस मामले में सीओ सिटी लक्ष्मी नारायण गौतम ने बताया कि विवेचक अग्रिम विधिक कार्रवाई करेंगे।

—————

(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

Leave a Comment

Read Next