
जोधपुर, 8 अक्टूबर (Crimes Of India News) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को जालोर जिले में बागोड़ा थाना क्षेत्र के सहायक उपनिरीक्षक कल्याण सिंह को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ Arrested किया। उसने यह रिश्वत एक मामले में चालान नहीं करने एवं प्रकरण में मदद करने की एवज में ली।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जालोर को एक शिकायत इस आशय की मिली थी कि एएसआई कल्याण सिंह द्वारा परिवादी के रिश्तेदार के विरूद्ध प्रकरण मेंं दो व्यक्तियों का चालान नही करने और प्रकरण में मदद करने की एवज में 35 हजार रुपये पूर्व में प्राप्त कर 65 हजार रुपये और रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस पर जोधपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के सुपरवीजन में एसीबी चौकी जालोर के अतिरिक्त Police अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ द्वारा आज मय टीम ट्रेप कार्रवाई की गई। जैसे ही एएसआई ने रिश्वत की राशि ली, उसे पकड़ लिया गया। एसीबी टीम ने आरोपित एएसआई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही थाने से संबंधित दस्तावेज़ और प्रकरण की फाइलें जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
(Crimes Of India) / सतीश

