सार्वजनिक निर्माण विभाग का सहायक प्रशासनिक अधिकारी ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सार्वजनिक निर्माण विभाग का सहायक प्रशासनिक अधिकारी ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर छह हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

जयपुर, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की दौसा टीम ने कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी कार्यालय खण्ड लालसोट जिला दौसा में डी क्लास ठेकेदारी का लाइसेंस बनाने की एवज में खण्ड लालसोट के सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में पदस्थापित सहायक प्रशासनिक अधिकारी समुद्र सिंह, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (संविदा कर्मी) विष्णु कुमार सैनी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर (प्राइवेट) हंसराज को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested किया गया ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त Police महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी दौसा को परिवादी ने शिकायत दी उसका डी क्लास ठेकेदारी का लाइसेंस बनाने की एवज में अधिशासी अभियंता के नाम पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी समुद्र सिंह बाबू 5 हजार रुपये एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर हंसराज 2 हजार 500 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। जिस पर एसीबी दौसा के उप अधीक्षक Police नवल किशोर के नेतृत्व में रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो सहायक प्रशासनिक अधिकारी समुन्द्र सिंह 1500 रूपये परिवादी से प्राप्त करते हुये 3500 रूपये अधिशाषी अभियंता को देने के लिये एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर (प्राईवेट) हंसराज द्वारा 2500 रूपये रिश्वत की मांग की गई। उक्त मांग के अनुसरण में सहायक प्रशासनिक अधिकारी समुद्र सिंह द्वारा परिवादी से 3500 रुपये प्राप्त कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विष्णु कुमार सैनी को दे दिये एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर हंसराज द्वारा 2500 रुपये रिश्वत लेते हुये पकडा है।

—————

(Crimes Of India)

Related posts:

Leave a Comment

Read Next