सहायक पुलिस उप निरीक्षक और दलाल 1.30 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सहायक Police  उप निरीक्षक और दलाल 1.30 लाख रुपये की रिश्वत लेते Arrested

जयपुर, 15 अक्टूबर (Crimes Of India News) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अलवर प्रथम टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए Police थाना कोतवाली जिला अलवर के सहायक Police उप निरीक्षक कन्हैयालाल और उसके दलाल साथी मजलीश को एक लाख तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested किया है।

एसीबी की Police महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की अलवर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरुद्ध Police थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज है। उक्त प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी सहायक Police उप निरीक्षक कन्हैयालाल है। अनुसंधान अधिकारी कन्हैयालाल ने परिवादी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एफआर देने व एसआर को कोर्ट में पेश करने के लिये अपने दलाल साथी मजलीश के मार्फत 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर सत्यापन कराये जाने पर आरोपित सहायक Police उप निरीक्षक कन्हैयालाल के दलाल मजलिस द्वारा मांग सत्यापन के दौरान दर्ज केस में एफआर देने व एसआर को कोर्ट में पेश करने के लिये आरोपित की उपस्थिति में दलाल मजलीश के मार्फत 1 लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग करना तथा तथा सहमत होने के तथ्य स्पष्ट रूप से पाया गया। जिस पर एसीबी टीम अलवर प्रथम के प्रभारी और अतिरिक्त Police अधीक्षक टीएलओ महेन्द्र कुमार ने सहायक Police उप निरीक्षक कन्हैयालाल व दलाल मजलिस को 1 लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested किया गया।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next