सहायक पुलिस उपनिरीक्षक चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सहायक Police  उपनिरीक्षक चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

जयपुर, 29 सितंबर (Crimes Of India News) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की भरतपुर टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए Police थाना भुसावर जिला भरतपुर में पदस्थापित सहायक Police उप निरीक्षक (एएसआई) उदयसिंह को परिवादी के रिश्तेदार के घर पर चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त Police महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी भरतपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी और उसके परिवारजनों की जमीन के विवाद के कारण एसडीएम भुसावर द्वारा जमीन को राज्य सरकार के अधीन लेने के लिए Police थाना भुसावर से रिपोर्ट चाही गई थी। जहां थाने में पदस्थापित सहायक Police उप निरीक्षक (एएसआई) उदयसिंह ने उक्त रिपोर्ट को परिवादी के पक्ष में तैयार कर देने की एवज में चालीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

जिस पर एसीबी भरतपुर टीम के अतिरिक्त Police अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कार्रवाई करते हुए सहायक Police उप निरीक्षक (एएसआई) उदय सिंह को चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next