सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते  गिरफ्तार

सहायक Police  उपनिरीक्षक बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते  Arrested

जयपुर, 11 नवंबर (Crimes Of India) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की नागौर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए Police थाना मेड़ता सिटी जिला नागौर के सहायक Police उप निरीक्षक (एएसआई) रामस्वरूप को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो Police महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की नागौर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरूद्ध Police थाना मेड़ता सिटी में दर्ज प्रकरण में मदद करने व अन्य परिवार जनों को Arrested नहीं करने की एवज में सहायक Police उप निरीक्षक (एएसआई) रामस्वरूप पचास हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया, जिसमें सहायक Police उप निरीक्षक (एएसआई) रामस्वरूप द्वारा पचास हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर जल्द से जल्द रिश्वत राशि देने के लिए दबाव बनाना पाया गया। इसके बाद परिवादी के भाई को थाने बुलाकर डरा धमकाकर तीस हजार रुपये रिश्वत राशि प्राप्त कर बीस हजार रुपये की रिश्वत पूर्व में तयशुदा अनुसार देने के लिए परिवादी के परिचितों के साथ बार बार सूचना भिजवा कर रिश्वत देने के लिए दबाव बनाया गया। जिस पर एसीबी नागौर की अतिरिक्त Police अधीक्षक कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक Police उपनिरीक्षक (एएसआई) रामस्वरूप को बीस हजार रुपये रिश्वत लेते Arrested किया गया है।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next