
सीतापुर, 20 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के सीतापुर में महोली कोतवाली क्षेत्र के अढ़ोरी गांव में बुधवार देर शाम छोटा सा विवाद खूनी झगड़े में बदल गया। पड़ोसी दंपति ने अधेड़ रामसागर (55) की गर्दन पर हसिया से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, रामसागर के मवेशी पड़ोसी अमरपाल और उसकी पत्नी रीना के खेत की बनी टटिया तोड़कर अंदर घुस गए थे। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहा-सुनी शुरू हुई। आरोप है कि गुस्से में आकर अमरपाल और रीना घर से हसिया ले आए और रामसागर पर अचानक हमला बोल दिया। गर्दन पर तेज वार लगने से रामसागर लहूलुहान होकर गिर पड़े।
शोरगुल सुनकर ग्रामीण दौड़े और किसी तरह हमलावरों को हटाकर स्थिति संभाली। घायल रामसागर को तत्काल महोली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला Hospital भेज दिया।
महोली कोतवाली प्रभारी जेबी पांडेय ने बताया कि विवाद करने वाले एक ही परिवार के हैं। अमरपाल और रीना के खिलाफ Murder के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उनकी Arrested ी के लिए दबिश दी जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार मवेशियों को लेकर दोनों परिवारों में पहले भी तनातनी हो चुकी है, लेकिन इस बार मामला बेहद खतरनाक रूप ले गया।
—————
(Crimes Of India) / Mahesh Sharma

