विंध्यवासिनी मंदिर में दानपात्र का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास

मां विंध्यवासिनी।

– एक संदिग्ध हिरासत में

मीरजापुर, 23 नवंबर (Crimes Of India) । मां विंध्यवासिनी मंदिर में रविवार सुबह सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक युवक ने दानपात्र का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया। घटना सुबह 4:16 बजे मंदिर के पूर्वी परिक्रमा पथ पर हुई। आवाज सुनकर संदिग्ध मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष व धाम चौकी प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सुबह 4:16 बजे मंदिर के पूर्वी दिशा में स्थित दानपात्र का ताला एक युवक द्वारा तोड़ा गया। पास में मौजूद लोगों ने ताला टूटते देख शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी भाग निकला। तत्काल इसकी जानकारी मंदिर परिसर में मौजूद Police को दी गई। धाम चौकी प्रभारी अजय मिश्रा ने सीसीटीवी के कई कैमरों की फुटेज को खंगालकर संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

पंडा समाज ने सुरक्षा पर उठाए सवाल

पंडा समाज के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान पार्षद अवनीश मिश्र ने घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि मंदिर की पूरी व्यवस्था प्रशासन के नियंत्रण में है और पर्याप्त Police फोर्स तैनात है, फिर भी इस तरह की घटना सुरक्षा चूक की ओर संकेत करती है।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/gang-involved-in-cheating-and-robbing-train-passengers-exposed-two-arrested/"class="relpost-block-single" >

ट्रेन यात्रियों को धोखा देकर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा, दो Arrested

Police कांस्टेबल बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

Police कस्टडी से फरार अभियुक्त के मामले में दो बर्खास्त सिपाहियों को 18 साल बाद मिली सजा

Leave a Comment

Read Next