

औरैया, 30 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में औरैया जिले के कुदरकोट थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के घर में सोमवार देर रात चोरों ने सेंध लगाकर अंदर घुसे और लाखों रुपये के जेवरात, नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष रामबालक शुक्ला ने बताया कि चंहैया बाग गांव निवासी शिशुपाल यादव अपनी मां प्रेमश्री के साथ बीती रात घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। उनकी पत्नी जौली और बच्चे आंगन में कूलर के पास सोए थे। इस बीच देर रात चोर खेतों के रास्ते से घर के पीछे की पक्की दीवार में सेंध लगाकर कमरे में दाखिल हो गए। चोरों ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर अलमारी, बक्सा और सूटकेस के ताले तोड़कर उसमें रखे जेवर और नकदी चुरा ले गए।
पीड़ित के अनुसार, चोर लाखाें के साेने-चांदी के जेवराताें साथ करीब 80 हजार रुपये नकद, कपड़े और जरूरी कागजात समेट ले गए हैं। इस बीच चोरी की भनक घर में सो रहे किसी भी सदस्य को नहीं लगी, ये हैरानी की बात है। जांच के दाैरान खेत गए सूरज सिंह के पुत्र संदीप ने कुछ कपड़े और आधार कार्ड खेत में पड़े देखें और पीड़ित शिशुपाल को इसकी जानकारी दी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर Trial दर्ज किया जाएगा। चाेरी के मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
—————
(Crimes Of India) कुमार

