औरैया पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को पकड़ा, एक बाल अपचारी भी शामिल

फोटो

औरैया, 22 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में औरैया जिले की थाना कोतवाली Police , सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त Police टीम ने फर्जी कॉल करके लोगों को आत्मMurder के लिए उकसाने और obscene सामग्री के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाले दो साइबर अपराधियाें को Arrested किया है। एक बाल अपचारी को भी पकड़ा गया।

Police अधीक्षक अभिषेक भारती ने शुक्रवार काे घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तकनीकी और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान नरेन्द्र सिंह (28) और लाल सिंह (40) के रूप में हुईं। ये दोनों कानपुर देहात में गजनेर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर के रहने वाले हैं। पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे भोले भाले लोगों को फोन कर खुद को Police अधिकारी बताते हुए डरा धमकाकर पैसे ऐंठते हैं। इनकी धमकियों के कारण खानपुर रोड निवासी अनुराज त्रिपाठी ने फांसी लगाकर आत्मMurder कर ली थी। Police ने Trial दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

एसपी ने बताया कि आरोपितों के पास से सिम समेत पांच मोबाइल फोन, 3 फर्जी Police परिचय पत्र और 12,300 रुपये नगद बरामद किया गया हैं। Police ने आरोपितों को Arrested कर जेल भेजते हुए बाल अपचारी को सुधार गृह भेजा। एसपी ने जनता से अपील की है कि, किसी अज्ञात कॉल पर भरोसा न करें। धमकी देने वाले व्यक्ति को पैसे न दें और तुरंत नजदीकी थाने या Cyber Crime हेल्पलाइन 1930 पर सूचना दें।—————-

(Crimes Of India) कुमार

Leave a Comment

Read Next