काशी हिंदू विवि की प्रोफेसर की कार से जेवरात भरा बैग-लैपटॉप चोरी

सीसीटीवी कैमरे फुटेज में दिखे उचक्के

वाराणसी, 22 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के वाराणसी जनपद में भेलूपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर शिखा सचान की कार से ज्वेलरी से भरा बैग एवं लैपटॉप को तीन उचक्कों ने चोरी कर लिया। पीड़ित के ड्राइवर को पहले उचक्के ने बाहर निकाल कर पहिया दिखाना शुरू किया और इसी बीच दूसरे उचक्के ने पीछे से बैग लैपटॉप पर हाथ साफ कर दिया, जबकि तीसरा उचक्का दूर से निगरानी कर रहा था।

गुरुबाग तिराहे पर दिनदहाड़े हुई चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद डॉक्टर शिखा ने भेलूपुर थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर Trial दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि उनके जीवन में यह पहली ऐसी घटना है, जब उचक्कों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। ये उचक्के एक गिरोह जैसे दिख रहे हैं। इन्होंने ड्राइवर को झांसे में लेकर घटना को अंजाम दिया है। Police इनकी पहचान कर Arrested ी करें और मेरा सभी सामान वापस दिलाए।

इस संबंध में भेलूपुर थाना प्रभारी ने बताया कि एक प्रोफ़ेसर की कार से बैग लैपटॉप चोरी का मामला सामने आया है। Trial दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे लोगों की पहचान कर तलाश की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / श.चन्द्र

Leave a Comment

Read Next