बजरंग दल के पदाधिकारी की गोली मारकर हत्या, हत्यारा फरार

बजरंग दल के पदाधिकारी शोभित का फाइल फोटो।
बजरंग दल पदाधिकारी की Murder  की सूचना के बाद कटघर थाने के बाद हंगामा करते विश्व हिंदू परिषद तो बजरंग दल के पदाधिकारी।

मुरादाबाद, 29 सितम्बर (Crimes Of India News) । महानगर के थाना कटघर क्षेत्र के गुलाब बाड़ी में सोमवार रात्रि बजरंग दल के नाबालिग पदाधिकारी की गोली मारकर Murder कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। घटना से अक्रोशित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी कटघर थाने के बाहर बैठ गए और धरना देकर Murder रे की अविलम्ब Arrested ी की मांग कर रहे हैं।

थाना कटघर क्षेत्र के सूरजनगर पीतलबस्ती निवासी 17 वर्षीय शोभित पुत्र घनश्याम बजरंग दल के गोविंद नगर प्रखंड का खंड पदाधिकारी है। शोभित सोमवार शाम साढ़े 7 बजे के लगभग घर से बाइक से काम से जाने की बात कहकर निकला था। घर के पास मौहल्ला बल्देव पुरी में पहुंचा तो अज्ञात बाइक सवार युवक ने उसे रोककर उसके सिर में तमंचा सटाकर गोली मार दी, शोभित वहीं गिर गया।

सूचना पर पहुंचीं Police उसे जिला Hospital लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शोभित की Murder की सूचना पर उसके परिजन जिला Hospital पहुंच गए है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हैै।

वहीं बजरंग दल पदाधिकारी के मर्डर की सूचना पर अक्रोशित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी कटघर थाने पहुंचे गए और शोभित के Murder रे की अविलम्ब Arrested ी की मांग करते हुए Police प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विहिप-बजरंग के पदाधिकारियों के थाने के बाहर धरना देने की सूचना पर Police अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह भी कटघर थाने पहुंच गए और धरना दे रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अक्रोशित लोग सुनने को तैयार नहीं है और Murder रे की Arrested ी की मांग पर अड़े हुए हैं। इस दौरान एसपी सिटी से विहिप-बजरंग के पदाधिकारियों की नोक-झोंक भी हुई।

वहीं Police अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक शोभित के शव को Post Mortem के लिए भेज दिया है। Murder रे की Arrested ी के लिए Police टीम सक्रिय हो गई है और दबिश दे रही है। जल्द ही उसे Arrested कर लिया जाएगा।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next