बलरामपुर : बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, दस गिरफ्तार, ग्‍यारह मोटरसाइक‍िलें बरामद

बाइक बरामद।
Arrested  आरोपित।

बलरामपुर, 18 अक्टूबर (Crimes Of India News) । बसंतपुर Police ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो अलग-अलग जिलों और थाना क्षेत्रों से Motorcycle चोरी कर उन्हें औने-पौने दामों में बेच देता था। थाना प्रभारी जितेन्द्र सोनी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में Police ने गिरोह के कुल 10 आरोपितों को Arrested किया है, जिनके कब्जे से अलग-अलग कंपनियों की 11 चोरी की Motorcycle ें बरामद की गई हैं। बरामद वाहनों की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।

Police ने बताया कि, दिनांक 17 अक्टूबर को थाना प्रभारी बसंतपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि, ग्राम रूपपुर निवासी जगजीवन कुजूर और राजेश रवि चोरी की बाइक बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना मिलते ही Police टीम ने मौके पर दबिश दी और जगजीवन कुजूर को एक लाल-काले रंग की पल्सर 150 सीसी बाइक (बिना नंबर) के साथ पकड़ा।

पहले तो आरोपित ने आनाकानी की, लेकिन जब Police ने सख्ती दिखाई तो उसने बाइक चोरी की होने की बात कबूल कर ली। Police ने वैध दस्तावेज मांगे तो आरोपित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। कड़ाई से पूछताछ में आरोपित जगजीवन कुजूर ने बताया कि, उसने चोरी की कई बाइकें बतौली, नकना, गोलू बादी, मंता बादी और अनिल पावले को बेची हैं। Police ने तुरंत दबिश दी और जगजीवन की निशानदेही पर अन्य साथियों को भी Arrested कर लिया।

Police ने इन आरोपितों से पल्सर, अपाचे, आर 15, एचएफ डीलक्स और पैशन प्रो जैसी 11 Motorcycle ें बरामद कीं। इन सभी बाइकें विभिन्न इलाकों से चोरी की गई थीं।

Arrested आरोपितो में जगजीवन कुजूर- रूपपुर, राजेश रवि-रूपपुर, सन्नी कुशवाहा-वाड्रफनगर, अनुराग यादव- बसंतपुर, सियाराम अगरिया- बसंतपुर, देवशरण-रूपपुर, शिवचरण -रूपपुर, राहुल प्रजापति-महेवा, संदीप अगरिया- बसंतपुर, रंजन विश्वकर्मा-अनपरा (सोनभद्र, उ.प्र.)शाम‍िल हैं।

सभी आरोपितों को आज शनिवार को विधिवत Arrested कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि, बसंतपुर Police की इस कार्रवाई से क्षेत्र में फैले वाहन चोरी गिरोहों की रीढ़ टूट गई है। लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों पर Police ने इस सफलता से बड़ा अंकुश लगाया है। Police अब बरामद बाइकों के रजिस्ट्रेशन और चोरी के पुराने मामलों की कड़ियों को जोड़कर अन्य जिलों को भी सूचना भेज रही है, ताकि चोरी की हर बाइक अपने असली मालिक तक पहुंच सके।

—————

(Crimes Of India) / विष्णु पांडेय

Leave a Comment

Read Next