बलरामपुर पुलिस कस्टडी मौत पर उबाल : चौथे दिन भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, परिजन दोबारा पोस्टमॉर्टम और एक करोड़ मुआवजे की मांग पर अड़े

शव की सुरक्षा में लगे सीएएफ के कर्मचारी

बलरामपुर, 12 नवंबर (Crimes Of India) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में Police हिरासत में हुई युवक की मौत का मामला चौथे दिन भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। 19 वर्षीय उमेश सिंह की मौत के बाद उसका शव अब तक मॉर्च्युरी में रखा हुआ है, क्योंकि परिजन लगातार दूसरे पोस्टमॉर्टम और एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग पर अड़े हैं।

बुधवार को सीतापुर एसडीएम ने मृतक के परिजनों से कई बार बातचीत की, मगर कोई नतीजा नहीं निकला। प्रशासन की समझाइश के बावजूद परिवार अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं हुआ। अब गुरुवार को शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम कराए जाने की संभावना है। शव की सुरक्षा के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएएफ के जवानों की तैनाती की गई है।

परिजनों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने अंबिकापुर और सीतापुर के डॉक्टरों की टीम से संयुक्त रूप से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की है। परिवार का आरोप है कि Police ने उमेश सिंह को हिरासत में बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हुई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को पूर्व मंत्री अमरजीत भगत मृतक के परिवार के साथ सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा से मिले और निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके बाद आईजी ने जांच में शामिल टीआई समेत तीन Police कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। बलरामपुर Police का कहना है कि मृतक सिकल सेल रोग से पीड़ित था और पहले भी कई बार Hospital में भर्ती हो चुका था। Police के अनुसार, इसी बीमारी के चलते उसकी हालत बिगड़ी और मौत हुई।

यह मामला 30 से 31 अक्टूबर की दरम्यानी रात बलरामपुर के धनंजय ज्वेलर्स से 50 लाख रुपये से अधिक के जेवर और नकदी चोरी से जुड़ा है। इसी चोरी के आरोप में उमेश सिंह समेत नौ लोगों को Arrested किया गया था। बतौली थाना क्षेत्र के नकना गांव निवासी उमेश की रविवार को हिरासत में मौत हो गई थी। परिवार का दावा है कि Police की पिटाई से उसकी जान गई, जबकि Police इसे बीमारी से हुई प्राकृतिक मौत बता रही है।

(Crimes Of India) / विष्णु पांडेय

Leave a Comment

Read Next