बलरामपुर, 12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के त्रिकुंड थाना क्षेत्र के ग्राम महुली गिनवा पारा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब शुक्रवार से लापता मां और बेटी की लाश रविवार सुबह गांव के तालाब में तैरती मिली। मृतका की पहचान अंकिता पंडो और उसकी मासूम बेटी खुशबू के रूप में हुई है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम और दहशत का माहौल है।
रात तक थीं घर पर, सुबह मिली लाश
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात तक दोनों घर पर मौजूद थीं। लेकिन शनिवार सुबह से उनका कोई पता नहीं चला।
रविवार सुबह ग्रामीणों ने जब तालाब में शव देखे तो शोर मच गया। मौके पर पहुंचे पति ने शवों की पहचान अपनी पत्नी और बेटी के रूप में की और तुरंत Police को सूचना दी।
सूचना मिलते ही त्रिकुंड थाना Police मौके पर पहुंची। थाने के एसआई जवाहरलाल तिर्की ने बताया कि, मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। शव को Post Mortem के लिए वाड्रफनगर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Police यह जांच कर रही है कि, मामला आत्मMurder का है या किसी आपराधिक वारदात का। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि अंकिता और खुशबू बहुत शांत स्वभाव की थीं। सुबह यह खबर सुनकर पूरा गांव सन्न रह गया।
फिलहाल Police हर पहलू से जांच कर रही है। परिवारिक पृष्ठभूमि, आपसी संबंधों और घटनास्थल की परिस्थितियों की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है। Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। मां-बेटी की यह दर्दनाक मौत बलरामपुर जिले में कई सवाल छोड़ गई है। क्या यह आत्मMurder थी, कोई हादसा या किसी साजिश की कड़ी? अब इसका जवाब Police की जांच और Post Mortem रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।
—————
(Crimes Of India) / विष्णु पांडेय

