बलरामपुर : बुजुर्ग ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

बुजुर्ग ने नाबालिग से किया Rape , एक माह से कर रहा था शोषण, आरोपित Arrested

बलरामपुर, 7 अक्टूबर (Crimes Of India News) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में नाबालिग से Rape का मामला सामने आया है। Police ने आरोपित को Arrested कर जेल भेज दिया है। मामला उस समय सामने आया जब पीड़िता की मां ने आरोपित को अपनी बेटी के साथ गलत हरकत करते रंगेहाथ पकड़ लिया।

Police के अनुसार, प्रार्थिया ने थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसका परिवार और उसके ससुर आस-पास के घरों में रहते हैं। उसकी नाबालिग बेटी रोज शाम को अपने दादा के लिए खाना लेकर जाती थी। 5 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे जब बेटी खाना देने गई और देर तक नहीं लौटी, तो महिला उसे ढूंढने निकली।

ढूंढते हुए जब वह पास ही रहने वाले वासुदेव सिंह की झोपड़ी के पास पहुंची, तो अंदर झांककर देखा वासुदेव सिंह (50 वर्ष) उसकी बेटी के साथ Rape कर रहा था। महिला ने बताया कि, आरोपित माफी मांगते हुए कहने लगा कि गलती हो गई है, अब दोबारा नहीं करूंगा। बाद में जब पीड़िता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, पिछले एक माह से वासुदेव सिंह बीच-बीच में उसे अपनी झोपड़ी में ले जाकर कई बार गलत काम कर चुका है।

कुसमी Police ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी कुसमी ने बताया कि, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित वासुदेव सिंह निवासी सिरजानगर, थाना महुआ, जिला बैसाली (Bihar ), हाल मुकाम भूरसापारा वार्ड क्रमांक 04 कुसमी को आज मंगलवार काे Arrested कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

—————

(Crimes Of India) / विष्णु पांडेय

Leave a Comment

Read Next