बलरामपुर : इलाज की बात पर भड़का पति, फावड़े से पत्नी की बेरहमी से हत्या, आरोपित जेल दाख‍िल

इलाज की बात पर भड़का पति, फावड़े से पत्नी की बेरहमी से Murder , Police  ने आरोपित को Arrested  कर भेजा जेल

बलरामपुर, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले के विजयनगर चौकी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। मामूली विवाद के बाद एक पति ने अपनी पत्नी की फावड़े से वार कर Murder कर दी। Police ने आरोपित को मौके से ही Arrested कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, अशोक कोरवा (33 वर्ष) निवासी ग्राम गम्हरिया, चौकी विजयनगर थाना रामानुजगंज, बीते शनिवार की रात अपनी पत्नी तेतरी बाई और चार बच्चों के साथ अपने रिश्तेदार चाचा के घर ग्राम महावीरगंज गया हुआ था। बताया गया कि दंपति के एक पुत्र की तबीयत खराब थी, जिसके इलाज को लेकर पत्नी बार-बार कह रही थी। इसी बात पर पति अशोक कोरवा नाराज हो गया।

गुस्से में आकर आरोपित ने शाम करीब 7:30 बजे कमरे में पत्नी और बच्चों को बंद कर दिया और कमरे में रखे फावड़े से तेतरी बाई के सिर और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर लगातार वार करने लगा।

चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन अंदर से बंद होने के कारण नहीं खुल पाया। उन्होंने तुरंत Police को सूचना दी। Police टीम और ग्रामीणों ने जबरन दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर सब सन्न रह गए। तेतरी बाई लहूलुहान हालत में मृत पड़ी थी, जबकि आरोपित अशोक कोरवा खून से सना फावड़ा लेकर बगल में बैठा था।

Police ने मौके पर ही आरोपित को Arrested कर अपराध क्रमांक 175/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और Murder में प्रयुक्त फावड़ा जब्त कर लिया है। Police ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को Arrested कर आज न्यायलय के पेश किया गया है।

—————

(Crimes Of India) / विष्णु पांडेय

Leave a Comment

Read Next