बलरामपुर : नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा के साथ Rape , शादी का वादा कर बनाया शिकार

बलरामपुर, 8 अक्टूबर (Crimes Of India News) । नाबालिग से Rape जैसे गंभीर अपराध में कोरंधा Police ने तेज़ी दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर आरोपित को Arrested कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। आरोपित ने शादी का झांसा देकर कक्षा 11वीं की छात्रा के साथ शारीरिक शोषण किया था।

Police से मिली जानकारी अनुसार, मामला ग्राम कोरंधा महुआटोली का है। पीड़िता की मां ने बीते मंगलवार काे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी 17 वर्षीय बेटी को मनीष कुजूर (उम्र 21 वर्ष, जाति उरांव) ने शादी का वादा कर अपने घर बुलाया और उसके साथ कई बार संबंध बनाए। इस दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई। बाद में जब आरोपित ने शादी से इंकार किया, तो पीड़िता ने पूरी घटना परिवार को बताई।

शिकायत पर थाना कोरंधा में अपराध दर्ज कर Police ने Indian Judicial Code एवं पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम किया। जांच के दौरान Police ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद आज बुधवार को आरोपित को विधिवत Arrested कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

—————

(Crimes Of India) / विष्णु पांडेय

Related posts:

CRIMEsofindia.com/dead-body-of-unknown-youth-found-in-ken-river-police-engaged-in-investigation/"class="relpost-block-single" >

केन नदी में अज्ञात युवक का शव मिला, Police जांच में जुटी

Historysheeter की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर के पास मिला शव

लखनऊ: संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव

Leave a Comment

Read Next