बलरामपुर : 125 किलो गांजा तस्करी मामले में एक आरोपित बिहार से गिरफ्तार

125 किलो गांजा तस्करी मामले में एक और आरोपित Bihar  से Arrested

बलरामपुर, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । नशे के खिलाफ जारी Police की सख्त मुहिम के तहत बलरामपुर कोतवाली Police ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। ट्रैक्टर से 125 किलो गांजा तस्करी के मामले में फरार आरोपित को Bihar के सासाराम से Arrested कर जेल भेज दिया गया है। Police की यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एंड टू एंड एक्शन के तहत की गई।

घटना 26 अगस्त की रात की है, जब ओडिशा के बालांगीर क्षेत्र से Bihar के सासाराम जा रहा एक ट्रैक्टर दलधोवा घाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जांच के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे बने गुप्त चेंबर से 125 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। उस वक्त ट्रैक्टर चालक अनुज कुमार, निवासी आदमापुर थाना सासाराम जिला रोहतास (Bihar ) को Arrested कर 2 सितंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।

इस मामले में फरार अन्य आरोपितों की Arrested ी के लिए आईजी सरगुजा रेंज एवं एसपी बलरामपुर वैभव बेंकर के निर्देशन में, अतिरिक्त Police अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक के.पी. सिंह के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई।

टीम ने साइबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी का गहन विश्लेषण करते हुए घटना में शामिल एक अन्य आरोपित की पहचान की। इसके बाद आरोपित ज्ञानचंद पासवान (21 वर्ष) पिता यमुना पासवान, निवासी आदमापुर थाना मुफस्सिल, जिला रोहतास (Bihar ) को सासाराम से Arrested किया गया।

पूछताछ और साक्ष्य संकलन के बाद आरोपित को आज रविवार को विधिवत Arrested कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जिला जेल रामानुजगंज भेजा गया।

Police ने बताया कि प्रकरण में अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी है, जिनकी जल्द Arrested ी की जाएगी।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक भापेंद्र साहू (थाना प्रभारी बलरामपुर), उप निरीक्षक के.पी. सिंह, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र तिवारी और आरक्षक दलसाय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

—————

(Crimes Of India) / विष्णु पांडेय

Leave a Comment

Read Next