बांदा पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय गांजा तस्कर, लगभग 3 करोड़ का गांजा बरामद

पकड़ा गांजा तस्कर का ट्रक

बांदा, 09 अक्टूबर (Crimes Of India News) । बांदा Police अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में चल रहे अभियान “ऑपरेशन ईगल” के तहत बांदा Police को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना मटौंध और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को Arrested करते हुए उसके कब्जे से लगभग आठ क्विंटल 1 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 2.5 से 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

अपर Police अधीक्षक शिवराज और सहायक Police अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक के पर्यवेक्षण में Police टीम ने यह कार्रवाई की। 8 अक्टूबर की देर रात थाना मटौंध व एसओजी Police टीम क्षेत्र में गश्त एवं चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के रास्ते एक ट्रक में उड़ीसा से लाई गई अवैध गांजे की बड़ी खेप बांदा होकर महोबा ले जाई जा रही है। इसी दौरान एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी के प्रभारी चंदन पांडेय ने भी ट्रक नंबर UP71AT6216 में गांजा होने की पुष्टि की। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए Police टीम ने गोयरा मुगली मोड़ पर बैरियर लगाकर ट्रक को रोक लिया। तलाशी के दौरान ट्रक से 08 क्विंटल 01 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

Police अधीक्षक पलाश बंसल ने गुरूवार काे जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त चंदन पुत्र मुन्नू लाल, निवासी महमूदपुर थाना कल्याणपुर, जनपद फतेहपुर ने बताया है कि वह यह गांजा उड़ीसा से ला रहा था। उसे यह खेप बबेरू निवासी अंजनी तिवारी ने महोबा पहुंचाने के लिए कहा था। अभियुक्त के अनुसार, उड़ीसा में अंजनी तिवारी के कहने पर कुछ लोगों ने ट्रक में गांजा लादकर उसके ऊपर नारियल की रस्सियों के बंडल रख दिए थे ताकि किसी को शक न हो। इस काम के 3 लाख रुपये देने की बात कही थी। उसके कंडक्टर रईस (निवासी कानपुर) रास्ते में सासाराम (Bihar ) में ट्रक से उतरकर फरार हो गया।

अंत में Police अधीक्षक ने बताया कि इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जांच की जा रही है कि तस्कर किसके माध्यम से गांजे की खरीद-बिक्री करते थे और यह खेप किन-किन जिलों में सप्लाई की जाती थी। पूरी चेन का पता लगाकर इसमें शामिल सभी लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Leave a Comment

Read Next