
-संदिग्ध 49 मोबाइल नंबर और 113 बैंक खातों का विवरण एकत्रित
बांदा, 7 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बांदा जिले में रिटायर्ड शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर 36 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आने के बाद Police ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध 49 मोबाइल नंबर और 113 बैंक खातों का विवरण एकत्रित किया है। Police दो दिन पुराने इस मामले में पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक को ठगी की पूरी रकम वापस करा चुकी है।
ठगी के इसी मामले की जांच आगे बढाते हुए एसपी पलाश बंसल ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के Cyber Crime पोर्टल (I4C) से प्राप्त सूचना के आधार पर बांदा से जुड़े 49 मोबाइल नंबर और 113 बैंक खातों की पहचान की गई है। इनमें से लगभग 96 मोबाइल नंबर और बैंक खातों का उपयोग Cyber Fraud, डिजिटल फ्रॉड, फिशिंग और अन्य ऑनलाइन अपराधों में किया जाना पाया गया है।
साइबर Police ने जिले के विभिन्न बैंकों के सहयोग से इन मोबाइल नंबरों और खातों की गहन जांच एवं सत्यापन की कार्यवाही की है। संबंधित व्यक्तियों और खाताधारकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई जारी है। कुछ मोबाइल नंबरों पर संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के प्रमाण भी मिले हैं, वहीं साइबर ठगों से लोगों को सतर्क करने के लिए Police ने ठगी के शिकार रिटायर्ड शिक्षक का Police द्वारा वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें शिक्षक ने बताया कि उन्हें साइबर अपराधियों ने ड्रग्स की स्मगलिंग करने का आरोप लगाते हुए डिजिटल अरेस्ट किया था। साइबर Police टीम व बैंक ने मेरी जीवन भर की कमाई बचाकर अपराधियों के मंसूबे नाकाम कर दिए।
(Crimes Of India) / अनिल सिंह

