पीलीभीत जा रही डोडा छिलका की खेप बरादरी पुलिस ने पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

बारादरी Police  टीम ने पीलीभीत भेजी जा रही 20.80 किलो डोडा छिलका की खेप के साथ Arrested  किए गए दो तस्करों को पेश किया।

बरेली, 15 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh की बरेली जिले की बारादरी थाना Police ने पीलीभीत भेजी जा रही डोडा छिलका की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को Arrested किया है । शनिवार शाम Police ने दिव्यानी लान के पास दबिश देकर 20.80 किलो डोडा छिलका और एक बाइक बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों आरोपियों को NDPS ACT की धारा 8/15/60 के तहत जेल भेज दिया गया।

Arrested अभियुक्तों में वीरपाल, पुत्र तिलकराम, निवासी तुमडिया (34 वर्ष) और वीरेंद्र सिह, पुत्र रामपालसिह, निवासी गोविंदपुर (21 वर्ष) शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पैसे कमाने के लालच में बदायूं क्षेत्र के किसानों से यह डोडा छिलका खरीदा और इसे पीलीभीत के बरखेड़ा इलाके में सप्लाई करने जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक थाना बारादरी, धनंजय कुमार पांडेय ने कहा कि Police अपराधियों पर लगातार निगरानी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि तस्करों को कानून के तहत सजा दिलाने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है ।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Leave a Comment

Read Next