बरेली, 09 अक्टूबर, (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जनपद बरेली में गुरुवार तड़के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भोजीपुरा थाना Police की सयुंक्त टीम से एक लाख रुपये के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। Police की गोली से घायल बदमाश की Hospital में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसका एक साथी फरार है।
Police अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि Police एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की पहचान बदमाश शैतान उर्फ इफ्तेखार उर्फ सोल्जर के रूप में हुई है। वह थाना बिथरी में एक पुजारी की Murder और डकैती में शामिल था। उसकी लोकेशन आज बरेली क्षेत्र में मिली। Police ने बाइक सवार उसे और उसके साथी को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने Firing शुरू कर दी। Police की ओर से जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए Hospital ले जाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी ने बताया कि आरोपित पर 7 जिलों में 19 मुकदमे थे दर्ज। उसके पास से एक पिस्टल और 17 कारतूस और 28 हजार रुपये समेत अन्य चीजें बरामद हुई है।
विस्तृत खबर थाेड़ी देर में
—————–
(Crimes Of India) / दीपक

