बरेली एएनटीएफ टीम ने 5.2 किलो अफीम संग तस्कर को किया गिरफ्तार

एएनटीएफ यूनिट बरेली की गिरफ्त में अवैध अफीम का तस्कर रामौतार। बरामद अफीम के साथ Police  टीम।

बरेली, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) यूनिट बरेली ने शुक्रवार देर रात को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक सक्रिय तस्कर को Arrested किया है। उसके पास से 5.2 किलोग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 52 लाख रुपये है।

एएनटीएफ प्रभारी उपनिरीक्षक विकास यादव ने बताया कि आरोपित रामौतार, जो ग्राम ढकिया, थाना अलीगंज का निवासी है। उसे त्रिशूल तिराहे के पास महेशपुरा फाटक के सामने बने यात्री शेड से Arrested किया । Police को सूचना मिली थी कि आरोपित पंजाब की एक पार्टी को अफीम सप्लाई करने आने वाला है। इसी आधार पर घेराबंदी कर उसे Arrested किया गया।

पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह झारखंड से अफीम मंगवाता है। उसके संपर्क में रांची निवासी डेविड नाम का सप्लायर है, जो देवचरा में माल सप्लाई कर गया था। डेविड पर बदायूं में भी Trial है।

एएनटीएफ प्रभारी ने बताया कि

थाना सुभाषनगर में आरोपित के खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। नशे के अवैध कारोबार पर Police की कड़ी नजर है। मादक पदार्थों के नेटवर्क को चिन्हित कर उसके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही हैं।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/efforts-to-deteriorate-communal-atmosphere-filed-against-14-people/"class="relpost-block-single" >

सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का प्रयास, 14 लोगों के खिलाफ Trial दर्ज

ठियोग में चोरों ने निर्वाचन कार्यालय को बनाया निशाना, दस्तावेज बिखेरे, मामला दर्ज

गेस्ट हाउस में काम करने वाला व्यक्ति लापता, अपहरण की आशंका

Leave a Comment

Read Next