बरेली : फरीदपुर झाड़ियों में महिला का शव मिला

फरीदपुर में झाड़ियों से बरामद महिला के शव की जांच करते एसपी सिटी मानुष पारीक और मौके पर मौजूद Police  टीम।
फरीदपुर में झाड़ियों से बरामद महिला के शव की जांच करते एसपी सिटी मानुष पारीक और मौके पर मौजूद Police  टीम।

बरेली, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क किनारे घनी झाड़ियों एक महिला की लाश मिली।शव पूरी तरह से सड़ चुका था, जिसकी पहचान कर पाना भी काफी मुशिकल था। Police ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को Post Mortem भेजकर पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सड़क किनारे झाड़ियों में महिला के शव मिलने की सूचना पर वह खुद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।महिला का शव बुखारा रोड स्थित सिमरा बोरीपुर गांव के पास मिला हैं, जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष हाेगी।आसपास के लाेगाें काे बुलाकर मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन काेई सफलता नहीं मिली है।

फारेंसिक टीम और थाना Police ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किया। Police आसपास के इलाकों से लापता महिलाओं की सूची खंगाल रही है और रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच रही है। Murder और दुर्घटना-दोनों एंगल पर जांच चल रही है। महिला की तस्वीरें थानों और सोशल मीडिया पर साझा कर उसकी पहचान कराई जा रही है। रात के समय इस मार्ग पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

——————-

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Leave a Comment

Read Next