
बरेली, 9 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में बरेली जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम को पुरानी रंजिश में एक किसान की Murder कर दी गई। Police ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
Police अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश कुमार ने रविवार को बताया कि गांव बैरमनगर निवासी किसान भूप सिंह यादव (50) शनिवार देर शाम बटाईदार धर्मपाल सिंह के साथ खेत पर बैठे थे। उसी दौरान गांव का तुलाराम, बेटे पप्पू, संजीव और रम्पुरा निवासी वकील अहमद काे लेकर पहुंच गया।आराेपिताें ने कुछ देर कहासुनी के बाद बांके से भूप सिंह की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। खून से लथपथ किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देखकर धर्मपाल जान बचाकर भागा और उसने भूप सिंह बेटे भूपेंद्र को मामले की जानकारी दी। खबर मिलते ही परिजन खेत पहुंचे और लाश को देखकर रोने लगे। ग्रामीणाें की सूचना पाकर Police और फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाते हुए शव को Post Mortem के लिए भेजा।
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मनमुटाव के चलते किसान की Murder की गई है। परिजनों की तहरीर पर आराेपित तुलाराम, उसके दोनों बेटों और वकील अहमद के खिलाफ Murder का Trial दर्ज किया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।————-
(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

