बरेली पुलिस ने चेकिंग में ट्रक समेत दाे तस्कराें काे पकड़ा, 153.69 किलो गांजा जब्त

गांजा तस्करी का खुलासा करते हुए जब्त माल के साथ Police  टीम।

बरेली, 15 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में बरेली जिले के भमोरा Police ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिराेह का पर्दाफाश करते हुए 153.69 किलो गांजा बरामद किया है। Police ने ट्रक समेत दो तस्करों को Arrested कर लिया, जबकि इस नेटवर्क से जुड़े दो मुख्य आरोपित राकेश यादव और फरमान फरार हैं। बरामद गांजा की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

Police अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार रात रम्पुरा–विशारतगंज रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान रम्पुरा तिराहे की ओर से आ रहा एक ट्रक संदिग्ध दिखा। Police को देखकर ड्राइवर और हेल्पर घबरा गए। ट्रक काे सड़क पर रोककर भागने लगे। Police ने पीछा कर दोनों युवकाें काे दबोच लिया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान रामपुर निवासी आलम उर्फ अकरम (22) और इस्लाम खां (55) के रूप में हुई है। उनके कब्जे से गांजा, मोबाइल और तस्करी में इस्तेमाल ट्रक बरामद कर लिया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे फरमान के ट्रक पर काम करते थे। राकेश यादव व फरमान ने 40 हजार रुपये में उड़ीसा से बिसौली तक गांजा पहुंचाने की डील की थी, जहां से माल दिल्ली भेजा जाना था। हाईवे पर कड़ी चेकिंग के कारण वे लोकल मार्ग से निकल रहे थे, तभी भमोरा Police ने उन्हें पकड़ लिया।

एसपी ने बताया कि अकरम और इस्लाम अशिक्षित हैं और पैसों के लालच में तस्करी में शामिल हुए। अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।———————–

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Leave a Comment

Read Next