
मुरादाबाद, 24 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद के थाना मझोला Police ने सोमवार को थाना क्षेत्रांतर्गत अपहरण कर 10 लाख रुपए फिरौती की मांग करने वाले 2 महिला समेत सात आरोपितों को Arrested कर लिया। Police ने पकड़े गए आरोपितों के चंगुल से बरेली निवासी अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी की। वहीं आरोपितों के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 9 मोबाईल फोन व एक कार टाटा सफारी व एक कार हुण्डई वैन्यू बरामद की गई।
Police अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह और सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने सोमवार शाम को Police लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जनपद बरेली के थाना सिरौली मोहल्ला सईदान निवासी मोहम्मद आजम पुत्र नूर उल हक ने मुरादाबाद के थाना मझोला Police को दी तहरीर में बताया था कि बीते 22 नवम्बर को उनके भाई परवेज पुत्र शरीफ का 6-7 अज्ञात लोगों ने महिलाओं के साथ मिलकर थाना क्षेत्र से अपहरण कर लिया है और 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर रहे हैं। फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
एसपी सिटी ने बताया कि अपहृत की सकुशल बरामदगी एवं घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ Police अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशन में, Police अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स के पर्यवेक्षण में थाना मझोला पर टीम का गठन किया गया। थाना मझोला Police द्वारा आज मामले में थाना मझोला क्षेत्र के गांगन नदी रोड मलकद्दा तिराहे के पास सर्विस रोड से जनपद अमरोहा के थाना नौगांवा सादात के डहकवाडा निवासी विकल कुमार पुत्र कैलाश सिंह, अमरोहा के थाना गजरौला के शांति नगर निवासी शोभित त्यागी पुत्र अनिल त्यागी, मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कंजरी सराय निवासी अमन पुत्र भूप सिंह सैनी, अमरोहा के थाना डिडौली के पत्तेई खालसा निवासी नितिन पुत्र सुरेंद्र सिंह, मुरादाबाद के थाना काट के नया गांव निवासी शकीरा पुत्र रईस, मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के कांशीराम नगर निवासी नेहा पुत्री बॉबी, अमरोहा के थाना गजरौला के शांति नगर निवासी संगीता पत्नी बिकुल को Arrested कर लिया।
Arrested करने वाली टीम में थाना मझोला के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार, निरीक्षक विजय कुमार, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, महिला उपनिरीक्षक मोनिका चौधरी, हेड कांस्टेबल अशोक थाना, रविन्द्र रस्तौगी, रईस अहमद, बैयन्त सिंह आदि शामिल रहे।
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

