विवाह कराने के नाम 20 हजार ठगे, वापस मांगने कर दी पिटाई

हाथरस, 20 नवंबर (Crimes Of India) । हाथरस क्षेत्र के गांव कुरसंडा निवासी राजपाल सिंह ने एक युवक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। राजपाल का कहना है कि युवक ने उनके बेटे की शादी कराने के नाम पर 20 हजार रुपये ठगे और जब पैसे वापस मांगे तो मारपीट की। उन्होंने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है।

तहरीर के अनुसार, गांव के ही एक युवक ने राजपाल सिंह के पुत्र पंकज की कोर्ट मैरिज कराने का प्रस्ताव दिया था। आरोपी ने लड़की दिखाने के लिए जिक्र किया, लेकिन बाद में पंकज को सीधे कोर्ट पहुंचने को कहा और शादी के कागजात तैयार कराने की बात कही। आरोपी युवक तीन महीने पहले उनसे 20 हजार रुपये यह कहकर ले गया था कि फोन आने पर आगरा दीवानी कोर्ट पहुंच जाना। तय तारीख पर जब उन्होंने आरोपी को फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। राजपाल और उनके पुत्र पंकज आगरा दीवानी कोर्ट पहुंचे और पूरे दिन इंतजार करते रहे, लेकिन आरोपी वहां नहीं आया। पीड़ित राजपाल सिंह के अनुसार 19 नवंबर को उन्हें जानकारी मिली कि आरोपी युवक गांव में आया हुआ है। जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उनसे मारपीट की और पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया।

थाना अध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने और तथ्य सामने आने पर आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / मदन मोहन राना

Related posts:

CRIMEsofindia.com/ambikapur-live-in-partner-killed-pregnant-girlfriend-and-unborn-child-also-died/"class="relpost-block-single" >

अंबिकापुर : लिव इन पार्टनर ने गर्भवती प्रेमिका की Murder की, पेट में पल रहे बच्चे की भी गई जान

शराब के नशे में जहाजपुर जेलर का उत्पात, प्रहरी से की मारपीट, वीडियो वायरल

अंबिकापुर: पत्नी की गला दबाकर Murder करने वाला आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next