रोड पर छतरी लेकर सिम कार्ड बेचने वालों से सावधान! फ्रॉड के लिए विदेश में सिम सप्लाई करने वाले एजेंट गिरफ्तार

Ahm crime branch
Ai जनरेट फ़ोटो

अहमदाबाद, 24 नवंबर (Crimes Of India) । अहमदाबाद शहर की Cyber Crime ब्रांच ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को Arrested किया है। यह नेटवर्क भारतीय नागरिकों के आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट जैसे संवेदनशील दस्तावेजों का दुरुपयोग कर अवैध तरीके से सिम कार्ड जारी करता था। इन सिम कार्ड का उपयोग दुबई और कंबोडिया स्थित कॉल सेंटर्स द्वारा “डिजिटल अरेस्ट” जैसे गंभीर साइबर अपराधों में किया जाता था।

जांच में सामने आया कि यह गैंग सड़क किनारे बैठकर सिम कार्ड निकालने या ट्रांसफर करने का काम करने वाले ‘छतरी वाले’ एजेंटों के जरिए धोखाधड़ी करता था। ये एजेंट ग्राहक को “सर्वर डाउन” जैसी झूठी बात कहकर उनसे दस्तावेज ले लेते थे। ग्राहक को बिना बताए उनके डॉक्यूमेंट और फिंगरप्रिंट से नया अवैध सिम कार्ड जारी कर दिया जाता था।

ऐसे जारी किए गए सिम कार्ड का उपयोग “डिजिटल अरेस्ट” फ्रॉड में होने की शिकायत पर Cyber Crime ब्रांच ने पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया।

कमीशन आधारित लेयर्ड नेटवर्क

Police जांच में पता चला कि इस फ्रॉड में सिम कार्ड सप्लाई का एक मल्टी-लेवल कमीशन नेटवर्क काम करता था। पहला आरोपित ग्राहक के नाम पर सिम कार्ड जारी कर ₹400 कमीशन पर दूसरे आरोपित को देता था।

दूसरा आरोपित उन सिम को ₹700 कमीशन में तीसरे आरोपित को बेचता था।

तीसरा आरोपित इन सिम कार्ड को ₹1200–₹1500 कमीशन पर दुबई होते हुए कंबोडिया भेजता था, जहां उनका उपयोग भारतीयों को ठगने में होता था।

Cyber Crime टीम ने तकनीकी विश्लेषण और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर अहमदाबाद, राधनपुर, पाटन और राजस्थान सहित कई स्थानों पर छापे मारे। अंत में तीन आरोपितों को Arrested किया गया। Police ने उनके पास से विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन सहित कुल ₹1,24,000 का मुद्दामाल जब्त किया है।

—————

(Crimes Of India) / यजुवेंद्र दुबे

Leave a Comment

Read Next