
भाजपा मंडल महामंत्री के साथ मारपीट करने का मामला : दो Police कर्मी पहले ही हो चुके है लाइन हाजिर
जोधपुर, 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले के भोपालगढ़ में भाजपा के मंडल महामंत्री हेमंत शर्मा के साथ Police द्वारा मारपीट कर डिटेन करने के मामले में राज्य सरकार ने भोपालगढ़ वृत्ताधिकारी भूराराम खिलेरी को एपीओ कर दिया है। इस दौरान उनका मुख्यालय जयपुर में रखा गया है। इस मामले में दो Police कर्मियों को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है। इसके साथ ही भजनलाल सरकार ने अधिकारियों को सख्त संदेश दिया है कि यदि पार्टी के पदाधिकारी या कार्यकर्ता को बिना कारण परेशान किया गया तो सरकार बख्शेगी नहीं।
भाजपा जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी ने बताया कि कुछ दिनों पहले भोपालगढ़ मंडल के महामंत्री हेमंत शर्मा द्वारा फेसबुक पर Police को लेकर कुछ टिप्पणियां की थी। इस पर Police ने शुक्रवार रात को उन्हें घर से उठाया और थाने में मारपीट की। इसको लेकर एतराज जताया गया था। पहले एएसआई गोविंदराम और हैड कांस्टेबल दिलीप को हटाया गया था। पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री तक की गई और डिप्टी एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद Police महानिदेशक राजीव शर्मा ने उन्हें एपीओ कर दिया।
मंगलवार शाम को जैसे ही डीजीपी कार्यालय से डीएसपी खिलेरी को एपीओ करने का आदेश जारी हुआ भाजपा युवा कार्यकर्ता सडक़ों पर उतर आए। भाजपा नेताओं ने पटाखे फोड़े, नारेबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह फैसला उनकी शिकायतों और लंबे समय से चल रहे संघर्ष का नतीजा है।
इस घटना को लेकर जिलाध्यक्ष भाटी शनिवार को अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ भोपालगढ़ थाने गए थे। उन्होंने वहां गहरी नाराजगी जताई और Police के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वह यह बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। भाटी की नाराजगी को देखते हुए एसपी नारायण टोगस ने एडिशनल एसपी भोपाल सिंह को थाने में भेजा था। वहां भाटी ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद दो Police कर्मियों को थाने से हटाया गया। भाजपा नेताओं ने डिप्टी एसपी पर आरोप लगाया था कि वह उनके कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं।
(Crimes Of India) / सतीश

