
कुल्लू, 22 नवंबर (Crimes Of India) । थाना भुंतर के अंतर्गत Police ने चरस तस्करी के आरोप में एक नेपाली मूल के व्यक्ति को Arrested किया है। नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब Police थाना भून्तर की टीम सिउंड में नाका पर मौजूद थी। इस दौरान Police ने शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली जिसके कब्जे से 698 ग्राम चरस बरामद हुई। Police ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को Arrested कर लिया।
Police अधीक्षक मदन लाल ने बताया कि Police ने आरोपी मान सिंह भण्डारी (35) पुत्र नैन बाहादुर भण्डारी निवासी गांव व डाकघर ठाँटीकाँध तहसील व ज़िला दैलेख, काठमांडू (नेपाल) जोकि वर्तमान में गांव तुलगा तहसील जरी जिला कुल्लू में रहता है, उसके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को Police द्वारा पूरा किया जा रहा है।
—————
(Crimes Of India) / जसपाल सिंह

