
सरगना के बेटे – बेटी, पत्नी समेत पांच Arrested
प्रतापगढ़, 9 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद नशीले पदार्थों के तस्कर गैंग के सरगना राजेश मिश्रा के घर पर Police ने छापेमारी की । Police ने इस कार्यवाही में दो करोड़ रुपए से अधिक नकद, 6.075 किलोग्राम गांजा तथा 577 ग्राम स्मैक बरामद किया है। Police ने सरगना राजेश के बेटे— बेटी, पत्नी समेत पांच आराेपित Arrested किए हैं। इसे Uttar Pradesh Police की ड्रग माफिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
Police अधीक्षक दीपक भूकर ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि इस कार्रवाई में गिरोह के सरगना राजेश मिश्रा की पत्नी रीना मिश्रा, पुत्र विनायक मिश्रा, पुत्री कोमल मिश्रा, रिश्तेदार अजीत कुमार मिश्रा व यश मिश्रा को Arrested किया गया है। बरामदगी की अनुमानित कीमत तीन करोड़ रुपए से अधिक है। उन्होंने बताया किजेल में बंद राजेश मिश्रा गिरोह का संचालन अपने परिवार के माध्यम से कर रहा था । दाे कराेड़ की नकदी की गिनती में कई घंटे लग गए. यह किसी तस्करी से केस में अब तक की सबसे बड़ी नकदी बरामदगी मानी जा रही है.
एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने छापेमारी की जानकारी देते हुए बताया कि दबिश के लिए जब Police टीम घर पहुंची तो अभियुक्ता रीना मिश्रा ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। मुश्किल से जब दरवाजा खोला गया तो वहां अंदर पांच लोग काली पन्नियों में मादक पदार्थ छिपाने का प्रयास करते मिले। तलाशी में गांजा, स्मैक और दो करोड़ से अधिक नकदी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से नाजायज मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं और जेल में बंद राजेश मिश्रा इस गिरोह को जेल से ही निर्देश देता था। रीना मिश्रा के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट व NDPS ACT समेत कई मामले पहले से दर्ज हैं। यह कार्रवाई संगठित गिरोह और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। अभी संभव है कि कुछ और अभियुक्तों पर कार्यवाही हो।
(Crimes Of India) / दीपेन्द्र तिवारी

