

बांसवाड़ा, 25 नवंबर (Crimes Of India) । बांसवाड़ा Police ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिला Police अधीक्षक सुधीर जोशी और अतिरिक्त Police अधीक्षक राजेश भारद्वाज के निर्देशन में थाना सल्लोपाट Police ने 23 क्विंटल 59 किलोग्राम 750 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ 70 लाख रुपये आंकी गई है।
तलाशी में पाया गया कि ट्रक में ऊपर यूरिया खाद के कट्टों के नीचे 117 काले प्लास्टिक के कट्टे छिपाए गए थे। इन्हें खोलने पर उनमें डोडा चूरा भरा मिला। Police ने ट्रक और सभी कट्टों को मौके पर ही जब्त कर लिया।
Police ने ट्रक चालक नरेश नैण निवासी फलौदी क्षेत्र, को NDPS ACT के तहत Arrested कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि यह माल प्रतापगढ़ जिले के हसुनिया से उसके मालिक सोमराज ईशरवाल विश्नोई द्वारा भरवाया गया था और इसे गुजरात के रास्ते मारवाड़ ले जाया जा रहा था। अग्रिम जांच Police निरीक्षक कपिल पाटीदार द्वारा की जा रही है। Police यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
—————
(Crimes Of India) / सुभाष

